कस्तूरबा गांधी पार्ट टाइम शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च : सरकार के रवैये से शिक्षकों में रोष-
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी पार्ट टाइम शिक्षकों ने परिवर्तन चौक से विधान भवन तक कैंडल मार्च निकाला। लक्ष्मण मेला मैदान पर अनशन पर डटे केजीबीवी पार्ट टाइम टीचर्स संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में अनशन शनिवार को भी जारी रहा। वहीं अनशन पर डटे पार्ट टाइम शिक्षक कृष्ण कुमार व पूनम की हालत बिगड़ गई। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें शाम को छुट्टी दे दी गई।
मोर्चा के अध्यक्ष देश दीपक दूबे ने कहा कि प्रदेश सरकार के किसी प्रतिनिधि ने अब तक पार्ट टाइम शिक्षकों की सुध नहीं ली है। सरकार के इस रवैये से शिक्षकों मेें काफी रोष है।
खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण
0 Comments