शिक्षक तैनाती के लिए अगड़े-पिछड़े ब्लॉकों की सूची रद्द : विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा-
राज्य मुख्यालय | सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए पिछड़े व अगड़े ब्लॉकों की सूची रद्द की जाएगी। अब तैनाती के लिए इस फामरूले का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। अगड़े व पिछड़े ब्लॉकों की सूची अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 का हिस्सा है। इस सूची के मुताबिक ही शिक्षकों को तैनाती दी जाती है। पिछड़ा ब्लॉक यानी जहां शिक्षकों की कमी है और अगड़े ब्लॉक, जहां शिक्षक पर्याप्त संख्या में हैं। इसीलिए पहले पिछड़े ब्लॉकों में तैनाती दी जाती है।
तबादलों के समय भी इसका ध्यान रखा जाता है। बीते वर्षो में इसी सूची के आधार पर अध्यापकों की तैनाती होती आई है लेकिन अब पिछड़े ब्लॉकों में शिक्षकों की कमी नहीं रही। पहले विभाग ने तय किया था कि वह इस सूची को यू डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम ऑफ एजुकेशन)के 2013-14 के डाटा के आधार पर संशोधित करेगा लेकिन जब इसका विश्लेषण किया गया तो सामने आया कि अब ऐसा कोई विभाजन नहीं रह गया है।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments