logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सीटें भरने तक जारी होते रहेंगे नियुक्ति पत्र : रिजल्ट मिलान पर फर्जी पाये जाने पर होगी कड़ी कारवाई : आदेश पत्र भी यहीं देखें-

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में सीटें भरने तक जारी होते रहेंगे नियुक्ति पत्र : रिजल्ट मिलान पर फर्जी पाये जाने पर होगी कड़ी कारवाई : आदेश पत्र भी यहीं देखें-

लखनऊ : टीईटी पास अभ्यर्थियों को जिन जिलों में पद खाली हैं वहां उसे भरने तक नियुक्ति पत्र जारी होता रहेगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित कटऑफ का पालन करना अनिवार्य होगा।

शासन ने बुधवार को बैठक के बाद बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में टीईटी की मेरिट के आधार पर 72825 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।

अब तो दो राउंड में नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। कुल 42425 ट्रेनी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं जिसमें 41612 ने ज्वाइनिंग कर ली है। शासन ने निर्देश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के मानकों तक मेरिट गिराकर जहां पद खाली हैं वहां नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएं।

इसके साथ ही टीईटी मार्कशीट में फर्जीवाड़े की शिकायतों को देखते हुए शासन ने सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट का मिलान करने के लिए कहा गया है। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

       खबर साभार : अमरउजाला

72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन के अंतर्गत नियुक्ति पत्र निर्गत करते समय TET परीक्षाफल से मिलान करने और नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके अनर्ह अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के संबंध में : आदेश यहां देखें |


Post a Comment

0 Comments