अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे बीपीएड प्रशिक्षित-
लखनऊ (एसएनबी)। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक मंगलवार से लक्ष्मण मेला मैदान में अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गये हैं। मोर्च के प्रदेश महासचिव आकाश गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1999 से 2008 तक बीपीएड डिग्रीधारकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रूप में होती थी लेकिन 2011 की टीईटी परीक्षा में हमें शामिल नहीं किया गया, जिसकी वजह से उनकी नियुक्ति सहायक अध्यापक के रूप में नहीं हो रही है। उन्होंने सरकार से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पूरी नहीं होंगी वे धरने पर बैठे रहेंगे।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
उच्च प्राथमिक स्कूलों में नियुक्त हों शारीरिक शिक्षक : प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन शुरू-
लखनऊ। बीपीएड डिग्री धारकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लक्ष्मण मेला मैदान पर मंगलवार से प्रशिक्षित बीपीएड संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्रदेश भर से आए बीपीएड डिग्रीधारकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की। प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि 1999 से 2008 तक प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियां हुईं लेकिन 2011 से टीईटी में बीपीएड को शामिल नहीं किया गया। ऐसे में प्रदेश सरकार से बीपीएड डिग्री धारकों की मांग है कि तत्काल प्रभाव से शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति शुरू की जाए।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments