logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड एंट्रेंस को आज से ऑनलाइन आवेदन : 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन, 9 मार्च तक जमा करें आवेदन शुल्क-

बीएड एंट्रेंस को आज से ऑनलाइन आवेदन : 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन, 9 मार्च तक जमा करें आवेदन शुल्क-

लखनऊ। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मंगलवार से मिलना शुरू होंगे। वेबसाइट http://upbed.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध करवाए जाएंगे। अब एनसीटीई के निर्देशों के अनुसार बीएड दो साल का होगा। प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।

सोमवार को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रतिकुलपति व बीएड के कोआर्डिनेटरने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके बाद वह ई चालान, आरटीजीएस, क्रेडिट व डेबिट कार्ड से 9 मार्च तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। 10 मार्च तक स्टूडेंट अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे। 15 मार्च तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कापी डाक के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय को भेजनी होगी।

25 अप्रैल को 17 शहरों में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 25 मई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।

         खबर साभार : अमरउजाला

इससे जुड़ी और खबरों के लिए यहां क्लिक करें|

कल से शुरू होगी बीएड की आवेदन प्रक्रिया : इंजीनियर भी कर सकेंगे आवेदन |

Post a Comment

0 Comments