पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की (अटेवॉ) की मांग : 67 वर्षो में सांसदों के मूल वेतन में 1150 फीसद हुई की बढ़ोत्तरी-
लखनऊ(एसएनबी)। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर ऑल टीचर इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की बैठक राजाजीपुरम स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव‘ बन्धु’ ने कहा कि 67 वर्षो में सांसदों के मूल वेतन में 1150 फीसद की बढ़ोतरी हुई ऊपर से 300 गुना बढ़ाने की सिफारिश भी की जा रही है।
बन्धु ने कहा कि सांसदों की मूल वेतन में 1150 फीसद की बढ़ोतरी की गयी है और कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन भी छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना समाप्त की जाय व पुरानी पेंशन योजना का लागू करने की मांग की।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments