44 लोगों ने टीईटी के फर्जी प्रमाण पत्रों से पाई नौकरी : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भेजा टीईटी 2011 का रिजल्ट-
शाहजहांपुर। टीईटी के फर्जी अंकपत्रों को लगाकर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों पर शिकंजा कसा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई टीईटी 2011 के परिणाम की मूल सूची से टीईटी के प्रमाण पत्रों का मिलान शुरू कर दिया गया है। इसमें फर्जी मार्कशीट लगाकर नियुक्ति पाने वालों पर कार्रवाई करके उन्हें जेल भेजा जाएगा।
72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों का चयन टीईटी की मेरिट के आधार पर किया गया है। इस वजह से तमाम लोग टीईटी के फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर प्रशिक्षु शिक्षक बन बैठे हैं। इसमें कई अभ्यर्थी तो ऐसे हैं जो टीईटी की परीक्षा में फेल हो गए थे, लेकिन नियुक्ति पाने के लिए उन्होंने 115 से अधिक अंकों की फर्जी मार्कशीट बना रखी है। इस वजह से शुरू की दो चयन सूचियों में ही उनका चयन प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में हो चुका है।
ऐसे लोगों की जांच करने के लिए बीएसए ने कुछ कर्मचारियों को लगा दिया है, जो वर्ष 2011 के टीईटी परिणाम से जमा प्रमाण पत्रों का मिलान कर रहे हैं। इसके बाद अन्य सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। इसमें जिन लोगों के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाएंगे, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के न मिलने पर शिकायतकर्ता लौटे बैरंग-
टीईटी मार्कशीट में हेरफेर करके जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों के रूप में नियुक्ति पाने की वजह से तमाम पात्र अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। ऐसे ही कई अभ्यर्थियों ने मय सुबूत के डीएम से शिकायत करने के लिए गए, लेकिन मंगलवार को डीएम के न मिलने की वजह से उन लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। इसमें यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा समेत अन्य लोग भी शामिल रहे।
कई अभ्यर्थियों का ‘डेटा नॉट फाउंड’-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इंटरनेट पर जारी की गई सूची से कई अभ्यर्थियों का डेटा मैच नहीं कर रहा है। ऐसे लोगों को कंट्रोल नंबर डालकर सर्च करो तो ‘डेटा नॉट फाउंड’ लिखकर आ जाता है।
चार प्रशिक्षु शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र-
शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत मंगलवार को चार प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। पहली चयन सूची में 1111 और दूसरी सूची में 692 अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके है। कुल 1802 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र पाकर ज्वाइन करने के लिए विद्यालयों में पहुंच चुके हैं।
ज्वाइन न करने पर नियुक्ति होगी निरस्त-
बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जो प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्ति पत्र पा चुके हैं, वे लोग संबंधित विद्यालयों में जाकर ज्वाइन कर लें। समयावधि में ज्वाइन न करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
बीएसए ने जमा मार्कशीट के मिलान के लिए कर्मचारी लगाए-
‘माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने टीईटी 2011 का रिजल्ट दिया है, उससे मिलान किया जा रहा है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के दौरान जिनके प्रपत्र फर्जी पाए जाएंगे। उनकी नियुक्ति को निरस्त करके जेल भेजा जाएगा। बोर्ड से मिले से रिजल्ट का प्रमाण पत्रों का जमा प्रमाण पत्र के आधार पर मिलान भी शुरू करवा दिया गया है।’
- राजेश कुमार वर्मा, बीएसए
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments