35,193 प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया जॉइन : अब तक 52,919 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र-
१-राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों ने निर्देश दिया है कि वे 9 फरवरी तक भर्ती संबंधी सभी सूचनाएं दें |
२- डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 11 फरवरी को एससीईआरटी में होने वाली बैठक में नियुक्ति संबंधी सभी जानकारी लेकर पहुंचने का गिया निर्देश
लखनऊ(ब्यूरो)। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक करीब 52,919 पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है, जिसमें से 35,193 ने स्कूलों में जॉइनिंग ने दी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों ने निर्देश दिया है कि वे 9 फरवरी तक भर्ती संबंधी सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही डायट प्राचार्यों व बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 11 फरवरी को एससीईआरटी में होने वाली बैठक में नियुक्ति संबंधी सभी जानकारी लेकर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की जानी है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता के निर्देश पर पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पहले चरण में 19 जनवरी और दूसरे चरण में 29 जनवरी से शुरू हुई है। एससीईआरटी ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। जानकारी के मुताबिक नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रही। पात्रों को नियुक्ति पत्र देने की जानकारी जिलों से एससीईआरटी के साथ बेसिक शिक्षा निदेशालय को भी दी जा रही है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments