आंगनबाड़ी केंद्रों में मनेगा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस : पूरे प्रदेश में 30 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा-
लखनऊ (ब्यूरो)। आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाया जाएगा। पूरे प्रदेश में 30 अप्रैल तक यह अभियान चलेगा। इसमें मातृ एवं बाल स्वास्थ्य के साथ ही कुपोषण पर ध्यान दिया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य विभाग की मदद से कैंप लगाकर यह दिवस मनेगा।
दरअसल, 2015-16 को मातृ एवं बाल स्वास्थ्य वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस मनाने की तैयारी है। इसी माह यह अभियान शुरू हो जाएगा और 30 अप्रैल तक सभी गांवों में चलेगा। प्रदेश सरकार ने इस बारे में जागरूकता के लिए भी कई स्तर पर बैठकें करने के निर्देश दिए हैं। अभियान में स्वास्थ्य, बाल विकास, पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग व राष्ट्रीय मिशन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के निदेशक आनन्द कुमार सिंह ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को इस दिवस को पूरी तैयारी के साथ मनाने के निर्देश दिए हैं।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments