logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

एडुएस स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 : एक जानकारी, जानने योग्य प्रश्न, पुरस्कार श्रेणियाँ और प्रमुख तिथियां-

एडुएस स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 : एक जानकारी, जानने योग्य प्रश्न, पुरस्कार श्रेणियाँ और प्रमुख तिथियां-

एक जानकारी : स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 सलूटिंग द कंट्रीब्यूशन ऑफ़ नेशन बिल्डर्स, उत्तर प्रदेश-

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्न्नति के लिए की गयी एक पहल है। जो की पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से आयोजित हो रही है। इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की स्कूली व्यवस्था को विकास और उन्नति की ओर अग्रसर कराना है , और उन्हें उनकी उत्कृश्टता के आधार पर तकनीक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति जैसे क्षेत्रो में बनाये कीर्तिमानों के अंतर्गत सम्मानित करना है। इस प्रक्रिया में सरकारी और गैर सरकारी दोनों संस्थानों से नामांकन लिए जायेंगे।

स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 (उत्तर प्रदेश संस्करण) के उद्घाटन संस्करण में उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रो के श्रेष्ठ स्कूल और शिक्षा संस्थानों तक जायगा जो भारत के भविष्य निर्माण में कार्यरत हैं। स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स केवल स्कूल को एक पहचान नहीं देगा बल्कि समाज में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे स्कूलों को एक नया आयाम देगा।

अवार्ड्स के परिणामो का मूल्यांकन डाइट लखनऊ ( शिक्षा एवं प्रशिक्षण जिला संस्थान) द्वारा किया जायगा। स्कूल अपने आप को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से मनोनीत कर सकते हैं।

उल्लेखित 12 कैटेगरीज निम्नलिखित है –

नामांकन के लिए श्रेणियां :-
 
1. डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग में उत्कृष्टता
2. सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने में उत्कृष्टता (अकादमिक)
3. समग्र लर्निंग में उत्कृष्टता
4. खेलों में उत्कृष्टता
5. कक्षा शिक्षण में उत्कृष्टता
6. विशेष जरूरते , स्कूल ऑफ़ द ईयर
7. टीचरो के लिए विकास कार्यक्रमों में उत्कृष्टता
8. Edupreneur ऑफ़ द ईयर अवार्ड
9. लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड
10. नवाचार में उत्कृष्टता
11. सर्वश्रेष्ठ आगामी स्कूल
12. सामुदायिक विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता

• नामांकन प्रक्रिया 5 फ़रवरी 2015 से 20 मार्च 2015 तक जारी रहेगी।

• स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 (उत्तर प्रदेश संस्करण) समारोह 23rdApril 2015 के लिए निर्धारितहै |

       जानने योग्य प्रश्न (FAQ):-

 • स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स क्या हैं?

  ~ स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में विकास और उन्न्नति के लिए की गयी एक पहल है। जो की पी ० एच ० डी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और प्रसिद्ध शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से आयोजित हो रही है। इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की स्कूली व्यवस्था को विकास और उन्नति की ओर अग्रसर कराना है , और उन्हें उनकी उत्कृश्टता के आधार पर तकनीक एवं नवीनतम शिक्षा पद्धति जैसे क्षेत्रो में बनाये कीर्तिमानों के अंतर्गत सम्मानित करना है। इस प्रक्रिया में सरकारी और गैर सरकारी दोनों संस्थानों से नामांकन लिए जायेंगे।

•  स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 के लिए आवेदन करने योग्य स्कूल?

  ~ स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2014-15 में उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल (सरकारी / निजी / आईएससी / आईसीएसई / सीबीएसई / आईबी / यूपी बोर्ड ) आवेदन कर सकते हैं।

   • नामांकन की प्रक्रिया क्या है ?

    नामांकन की प्रक्रिया "नामांकन प्रपत्र" दाखिल करने के माध्यम से संपन्न होगी –

       1- ऑनलाइन
        2- ऑफलाइन
   
• ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार करे ?

   ~ एडुऐस सर्विसेज/ डाइट के प्रतिनिधि नामांकन दायर करने के लिए उत्तर प्रदेश के स्कूलों का दौरा करेंगे।

   • ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करे ?

   ~ नामांकन फार्म
एडुऐस(www.eduace.in) और डाईट(www.dietlucknow.org) की वेबसाइटों पर उपलब्ध हैं।
   
•  नामांकन की श्रेणियाँ कौन सी हैं?

•  नामांकन की श्रेणियाँ निम्नलिखित हैं –

    1. डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग में उत्कृष्टता
    2. सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने में उत्कृष्टता (अकादमिक)
    3. समग्र लर्निंग में उत्कृष्टता
    4. खेलों में उत्कृष्टता
    5. कक्षा शिक्षण में उत्कृष्टता
    6. विशेष जरूरते , स्कूल ऑफ़ द ईयर
    7. टीचरो के लिए विकास कार्यक्रमों में उत्कृष्टता
    8. Edupreneur ऑफ़ द ईयर अवार्ड
    9. लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड
    10. नवाचार में उत्कृष्टता
    11. सर्वश्रेष्ठ आगामी स्कूल
    12. सामुदायिक विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता

   • एक स्कूल विभिन्न श्रेणियों में अप्लाई कर सकता हैं?
   ~ हाँ

 •  नामांकन दाखिल करने के लिए कोई शुल्क है?
    ~ नहीं

    चयन की प्रक्रिया क्या है?

    शार्टलिस्टिंग के लिए तीन राउंड होंगे-
    1. ऑनसाइट नामांकन
    2. डेस्क स्क्रीनिंग
    3. जूरी राउंड

             प्रमुख तिथियां-

   1- 05th February 2015 - स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड्स की प्रेस घोषणा , नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ I
   2- 20th March 2015 - अंतिम तिथि नामांकन दाखिल करने के लिए ।
   3- 21st to 25th March 2015 - स्कूलों की संछिप्त सूची I
   4- 26th March to 10th April 2015 - चुने स्कूलों का दौरा
   5- 11th to 12th April 2015 – वेबसाइट पर फाइनलिस्ट की घोषणा (प्रत्येक श्रेणी से 5 फाइनलिस्ट होंगे )
   6- 23rd April 2015 - पुरस्कार समारोह (लखनऊ)

Post a Comment

0 Comments