बीटीसी-2013 प्रशिक्षण/चयन प्रक्रिया को अभ्यर्थी नौ फरवरी को सुबह 10 बजे तक भर सकेंगे 10 जिलों का विकल्प-
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण-2013 की प्रशिक्षण / चयन प्रक्रिया के अंतर्गत सभी डायट के प्राचार्य एवं निजी संस्थाओं की फ्री / पेड सीट की वर्गवार / श्रेणीवार करीब 11,000 रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से 10 जिलों का विकल्प चुनने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
अभ्यर्थी नौ फरवरी को सुबह 10 बजे तक http://upbasiceduboard.gov.in/ पर प्रशिक्षण वाले 10 जिलों का विकल्प भर सकते है |
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments