विकल्प पत्र न मिलने पर देंगे धरना : दिये गये ज्ञापन की कापी देखें-
महराजगंज। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विकल्प पत्र न मिलने व अन्य समस्याओं को लेकर बीएसए रमाकान्त वर्मा को ज्ञापन दिया।
शिक्षक नेता बैजनाथ सिंह ने बताया की वित्त नियंत्रक के पत्र 19 जून 14 के अनुसार परिषदीय शिक्षकों जिनकी पदोन्नति एक जनवरी 2006 से 1 दिसंबर 2008 में मध्य को पुनरक्षित वेतन संरचना में विकल्प देने हेतु अंतिम तिथि 8 जुलाई 2014 थी। अध्यापक अपना विकल्प पत्र बीईओ के माध्यम से बीएसए कार्यालय को उपलब्ध करा दिया था। आठ महीने बाद भी बीएसए द्वारा पत्रावली का निस्तारण नहीं किया गया, जिससे विकल्प की प्रक्रिया अपूर्ण है। उक्त पत्रावली में से 15 अध्यापकों की पत्रावली लेखाधिकारी कार्यालय को भेज दी गयी है। 140 अध्यापकों की पत्रावली लंबित है। शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि एक सप्ताह में बीएसए द्वारा विकल्प पत्रों की पत्रावली निस्तारण नहीं की गयी तो धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान राघवेन्द्र पटेल, अखिलेश पाठक, बेचू प्रसाद, विमलेश गुप्त, विनोद कुमार, विरेन्द्र मौर्य, सर्वेश पटेल, राजेश्वर नाथ चतुर्वेदी, शिवकुमार पांडेय उपस्थित रहे।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments