बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना जारी-
लखनऊ (एसएनबी)। सहायक अध्यापक भर्ती में कुल प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की संख्या के सापेक्ष पद बढ़ाने की मांग को लेकर बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थी पिछले दस दिनों से लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रदेश सरकार पन्द्रह हजार पदों की भर्ती कर रही है, जिसमें बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को नहीं शामिल कर रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से न्यायालय के आदेशानुसार बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यार्थियों को सहायक पद पर भर्ती करने की मांग की।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
बीटीसी अभ्यर्थियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन : सहायक अध्यापक के 15 हजार पद बढ़ाने की मांग-
लखनऊ। सहायक अध्यापक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं ने विधान भवन के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। लक्ष्मण मेला मैदान पर बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कई दिनों से डटे बीटीसी प्रशिक्षु अनशनकारियों ने बुधवार को सहायक अध्यापक के 15 हजार पद बढ़ाने की मांग को लेकर विधान भवन कूच किया। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने भी बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाया।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments