बीटीसी प्रशिक्षितों ने विधान भवन के सामने लगाई झाड़ू : सहायक अध्यापक पद के 15 हजार पद बढ़ाने की मांग-
लखनऊ। बीटीसी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने सहायक अध्यापक भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को विधान भवन के सामने झाड़ू लगाई। लक्ष्मण मेला मैदान पर बीटीसी ट्रेनी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में कई दिन से डटे बीटीसी प्रशिक्षु अनशनकारियों ने सहायक अध्यापक के 15 हजार पद बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियोें ने सरकार से नाराजगी जताते हुए विधान भवन के सामने सड़क पर झाड़ू लगाते हुए प्रदर्शन किया।
उधर, अनशन के दौरान अस्पताल में भर्ती कई अनशनकारियों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। एसोसिएशन के अमित सिंह ने कहा कि मांग पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा, कष्ट चाहे जितना भोगना पड़े।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments