146 मदरसों की अनुदान सूची जारी करने को लेकर दिया धरना-
लखनऊ। गैर अनुदानित टीर्चस एसोसिएशन मदारिसे अरबिया उत्तर प्रदेश के बैनर तले मदरसा शिक्षकों ने एक सूत्री मांग को लेकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष रहमत अली ने कहा कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सरकार बनने के बाद 146 मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि तीन साल बाद भी अनुदान सूची में शामिल नहीं किया गया जिससे मदरसा शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
मदरसों को अनुदानित करने के लिए प्रदर्शन कर 146 मदरसों को अनुदानित किए जाने का वादा याद दिलाया-
लखनऊ। गैर अनुदानित टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया ने बुधवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 146 मदरसों को अनुदानित किए जाने का वादा याद दिलाया। गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करते हुए संगठन के अध्यक्ष रहमत अली ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खुद मान्यताप्राप्त 146 मदरसों को अनुदानित किए जाने का वादा किया लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी अनुदान सूची में शामिल नहीं किया गया।
उन्होंने अफसोस जताया कि अब तक मुसलमानों को प्रदेश सरकार ने धोखा दिया है। इसके खिलाफ अब आंदोलन तेज होगा। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन राजभवन जा कर प्रशासन को सौंपा गया।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments