logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बेहतर पढ़ाई पर स्कूलों को मिलेंगे एक्सीलेंस अवॉर्ड : पुरस्कार कुल 12 कैटेगरी में दिए जाएंगे-

बेहतर पढ़ाई पर स्कूलों को मिलेंगे एक्सीलेंस अवॉर्ड : पुरस्कार कुल 12 कैटेगरी में दिए जाएंगे-

लखनऊ (ब्‍यूरो)। क्वालिटी एजुकेशन और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने वाले स्कूलों को ‘स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड’ से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स और शैक्षिक संस्था एडुऐस सर्विसेज के सहयोग से दिए जाएंगे। इस संबंध में जिलों से प्रस्ताव मांगा है। पुरस्कार कुल 12 कैटेगरी में दिए जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा ने डीआईओएस को भेजे निर्देश में कहा है कि ये अवॉर्ड डिजिटल प्रौद्योगिकी के बेहतर उपयोग, सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाले स्कूल, समग्र लर्निंग में उत्कृष्टता, खेलों में उत्कृष्ट, कक्षा शिक्षण में उत्कृष्टता, विशेष जरूरतें स्कूल ऑफ द ईयर अवॉर्ड, शिक्षकों के लिए विकास कार्यक्रम अवॉर्ड, उत्कृष्ट शिक्षाविद ऑफ द ईयर अवॉर्ड, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड, नवाचार में उत्कृष्टता अवॉर्ड, सर्वश्रेष्ठ आगामी स्कूल और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिए जाएंगे। पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी www.dietlucknow.org से हासिल की जा सकती है। इन वर्गों के आधार पर जिलेवार प्रस्ताव उपलब्ध कराए जा सकते हैं। यह पुरस्कार वर्ष 2014-15 के लिए दिए जाएंगे।

           खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments