logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अब ‘अक्षयपात्र’ करेगी मिड-डे-मील वितरण : सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क मिड-डे-मील दिया जा रहा-

अब ‘अक्षयपात्र’ करेगी मिड-डे-मील वितरण :  सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नि:शुल्क मिड-डे-मील दिया जा रहा-

लखनऊ (एसएनबी)। काफी समय बाद राजधानी के विद्यालयों में अब अक्षयपात्र संस्था द्वारा बच्चों को मिड-डे-मील परोसा जाएगा। बीते दिनों चिनहट व गोसाईगंज के लगभग एक दर्जन से अधिक विद्यालयों में ट्रायल के रूप में संस्था द्वारा मिड-डे-मील का वितरण किया गया। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक व जूनियर विद्यालयों तथा मदरसा आदि में बच्चों को नि:शुल्क मिड-डे-मील दिए जाने की व्यवस्था है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों के प्रधानाचार्य व ग्राम प्रधान तथा शहरी क्षेत्र में विभिन्न एनजीओ के पास मिड- डे-मील परोसे जाने की जिम्मेदारी है।

इसके लिए बाकायदा राशन व कनवर्जन कास्ट भी दी जाती है, लेकिन कम पैसे और कमीशन खोरी के चलते खाने की गुणवत्ता पर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं। इसे देखते हुए गत वर्ष राज्य सरकार ने अक्षय पात्र संस्था के साथ बच्चों को मिड-डे-मील उपलब्ध कराने का अनुबंध किया था। अक्षय पात्र को मिड- डे-मील देने के लिए अमौसी हवाई अड्डे के पास नि:शुल्क भूमि उपलब्ध करायी गयी थी, जहां संस्था ने केन्द्रीय किचन तैयार किया है।

अनुबंध के अनुसार जुलाई 2014 से रोजाना एक लाख बच्चों को संस्था द्वारा मिड- डे-मील उपलब्ध कराना था, लेकिन तैयारियां पूरी न होने के कारण कई बार मामला अधर में लटका रहा। अब संस्था ने लगभग 16 हजार बच्चों को मिड-डे-मील परोसने की तैयारी पूरी कर ली है। छुट्टी खत्म होने के बाद संस्था से मिड-डे-मील का वितरण शुरू किया जाएगा।

    खबर साभार : राष्ट्रीय सहारा

Post a Comment

0 Comments