निजी स्कूलों में पढ़ेंगे गरीब बच्चे : नए शैक्षिक सत्र से इसे एक अभियान की तरह चलाया जाएगा -
• कक्षा एक में प्रवेश के लिए आवेदनपत्र मांगे जाएंगे |
लखनऊ : निजी स्कूलों में कक्षा एक में गरीब बच्चों के लिए आरक्षित 25 फीसदी सीटों पर प्रवेश दिलाने के लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। नए शैक्षिक सत्र से इसे एक अभियान की तरह चलाया जाएगा। इस अभियान में शहरी क्षेत्रों के गरीब बच्चों को निजी स्कूलों तक पहुंचाने की तैयारी है।
एक उच्चस्तरीय बैठक में सामने आया कि गांवों में एक किलोमीटर के दायरे में सरकारी या सहायताप्राप्त स्कूल हैं लेकिन शहरों में ऐसा नहीं है। चूंकि नियमावली कहती है कि यदि सरकारी या सहायताप्राप्त स्कूलों में सीटें खाली नहीं होंगी, तभी विद्यार्थियों को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। इस वजह से यह अभियान शहरी क्षेत्रों में चलाने का निर्णय लिया गया।
बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, पहले शहरी क्षेत्र में वे इलाके ढूंढ़े जाएंगे जहां एक किलोमीटर के दायरे में स्कूल नहीं है। इन इलाकों को चिह्न्ति कर सूची बनेगी और यहां पर योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके बाद कक्षा एक में प्रवेश के लिए आवेदनपत्र मांगे जाएंगे।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments