logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

सरकारी स्कूल के बच्चे खाएंगे मिठाई,मालपुआ और लजीज खाना : स्कूलों में शुरू होगी तिथि भोजन योजना-


सरकारी स्कूल के बच्चे खाएंगे मिठाई, मालपुआ और लजीज खाना : स्कूलों में शुरू होगी तिथि भोजन योजना-


1-जन्मदिन या त्यौहार पर बनवाएंगे लजीज भोजन

2-गुजरात में सफलता के साथ लागू है यह योजना

इलाहाबाद। सरकारी प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्कूल के बच्चे मिठाई, मालपुआ और लजीज खाना खाएंगे। मिडडे मील में तिथि भोजन की व्यवस्था लागू होने जा रही है जिसके तहत कोई व्यक्ति तिथि विशेष पर किसी भी सरकारी स्कूल में खाना बंटवा सकेगा।

यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में सफलतापूर्वक चल रही है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से मिड-डे-मील पर गठित कमेटी की पिछले साल 15 अक्तूबर को हुई बैठक में इस योजना को उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया गया।तिथि भोजन में समाज का कोई व्यक्ति खुद के या बच्चे के जन्मदिन, किसी त्योहार या खुशी के किसी भी मौके पर मिड-डे-मील की गुणवत्ता सुधारने के लिए आर्थिक सहयोग करता है। इस समाज के लोगों को अपनी खुशियां बांटने का मौका मिलता है और बच्चों को लजीज भोजन।

फिलहाल यह है मीनू-

मिड-डे-मील में सोमवार को रोटी सब्जी, मंगलवार सब्जीयुक्त दाल और चावल, बुधवार कढ़ी चावल, गुरुवार रोटी सब्जी, शुक्रवार तहरी और शनिवार को खीर या मीठा चावल कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्रओं को वितरित किया जाता है।

केन्द्र सरकार के निर्णय की जानकारी मिली है। राज्य सरकार का निर्देश मिलने के बाद मंडल में इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।
-रमेश कुमार तिवारी

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)
तिथि भोजन के पीछे की सोच अच्छी है। जैसे हम अपने घर में बच्चे का जन्मदिन मनाते है वैसे उसे स्कूल में मनाएंगे तो वंचित और ग्रामीण अंचल के बच्चों को अच्छा भोजन मिल सकेगा।
-देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ

     खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments