logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

स्वच्छता को स्कूल में तैनात होंगे नोडल शिक्षक : सफाई कर्मियों की उपलब्धता का ब्योरा शासन ने मांगा-

स्वच्छता को स्कूल में तैनात होंगे नोडल शिक्षक : सफाई कर्मियों की उपलब्धता का ब्योरा शासन ने मांगा-

परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता के लिए शासन के निर्देश पर नोडल शिक्षक तैनाती के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विद्यालयों में सफाई कर्मियों व ओवरहेड टैंक की उपलब्धता आदि के बारे में भी ब्योरा मांगा गया है। सचिव बेसिक शिक्षा व राज्य परियोजना के अपर निदेशक ने प्रत्येक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में साफ-सफाई व स्वच्छता के लिए नोडल शिक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। नोडल शिक्षक प्रधानाध्यापक को बनाया जायेगा। नोडल शिक्षक को विद्यालय में स्वच्छता की गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी जायेगी। कितने विद्यालयों में सफाई कर्मी उपलब्ध हैं, ओवरहेड टैंक की जल सुविधा वाले स्कूलों का भी विवरण निर्धारित प्रपत्र पर मांगा गया है। अक्रियाशील शौचालयों को चालू कराये जाने की प्रगति भी राज्य परियोजना निदेशक ने मांगी है।

    आभार : पी एस वर्मा जी

Post a Comment

0 Comments