logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई : स्कूली शिक्षा में अंग्रेजी का विकल्प ठीक नही;राज्यपाल-

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई : स्कूली शिक्षा में अंग्रेजी का विकल्प ठीक नही;राज्यपाल-

• राज्यपाल ने कहा, शिक्षकों को ग्रामर पढ़ाने की दी नसीहत

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने माध्यमिक शिक्षा तक अंग्रेजी को विकल्प बनाए जाने का विरोध किया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की ओर से ‘थ्योरी एंड टीचिंग ऑफ इंग्लिश’ विषय पर मंगलवार को शुरू हुए दो दिनी राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यपाल ने कहा कि अंग्रेजी जरूरी है, लेकिन हिंदी का विकल्प नहीं है।

प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई पर राज्यपाल ने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन इतना जरूर कहा कि माध्यमिक तक की पढ़ाई मातृभाषा में होनी चाहिए। इसके बाद अंग्रेजी या अन्य भाषा के बारे में बात होनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा, ‘मैं अंग्रेजी का समर्थक नहीं हो सकता।’

             खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments