जांच में बीता दिन, नियुक्ति पत्र आज से मिलेंगे : प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती गलत फीडिंग से हुई अभ्यर्थियों को दिक्कत,ट्रेनिंग के बाद मिलेगी पोस्टिंग-
१-प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती गलत फीडिंग से हुई अभ्यर्थियों को दिक्कत
२-छ: माह की ट्रेनिंग के बाद मिलेगी पोस्टिंग
३-जिले में 2499 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।
महराजगंज। प्रशिक्षु शिक्षकों के मूल अभिलेखों की जांच मंगलवार को भी हुई। दूर दराज से आए शिक्षकों को मूल अभिलेख जांच कराने में पूरा दिन बीत आ गया। जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच हो सोमवार को हुई थी, उन्हें बुधवार को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। मंगलवार को जांच कराने वाले को बृहस्पतिवार को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
जिले में 2499 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को सोमवार को डायट पर नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं दी गई।उन्हें यह कहकर वापस कर दिया गया है कि आज सिर्फ मूल अभिलेखों की जांच होगी। मंगलवार को भी बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा, बाबू महेंद्र प्रसाद आदि ने मूल पत्रों की जांच की। जांच के बाद बुधवार से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
छह माह की ट्रेनिंग के बाद भी होगी पोस्टिंग-
प्रशिक्षु शिक्षकों को छह माह की ट्रेनिंग के बाद ही पोस्टिंग दी जाएगी। बीएसए रमाकांत वर्मा ने बताया कि जो नियुक्ति पत्र दी जाएगी। उसमें तीन माह की स्कूल पर और तीन माह डायट पर प्रशिक्षण होगा। उसके बाद ही स्कूलों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
लापरवाही से अभ्यर्थियों को भटकना पड़ा-
डायट के बाबुओं की लापरवाही से कई अभ्यर्थियाें को परेशान होना पड़ा। आगरा से आई मोनिका सिंह का कहना था कि 14 जनवरी को वह काउसिंलिंग कराई। उनका विज्ञान वर्ग में था लेकिन फीडिंग कला वर्ग में हुई है। मोनिका अकेली ही नहीं हैं। इस तरह कई अभ्यथी बाबूओं की लापरवाही से परेशान दिखे।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments