logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास : देर शाम मंत्री ने मुलाकात कर कार्रवाई का दिया आश्वासन -

बीटीसी प्रशिक्षुओं ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास : देर शाम मंत्री ने मुलाकात कर कार्रवाई का दिया आश्वासन -

१-चयन प्रक्रिया से बाहर हो  जाने की चिंता में परेशान हैं अभ्यर्थी

२-मुलाकात नहीं कराईतो धरना देकर बैठ गए प्रशिक्षु

३-शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा निर्धारण की तारीख पर गुस्सा

४-बीटीसी प्रशिक्षुओं ने घेरा शिक्षा मंत्री का आवास

५-देर शाम मंत्री ने मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया

लखनऊ कार्यालय संवाददाता : 2012 बैच के दर्जनों बीटीसी प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के बंगले का घेराव किया। वह शिक्षक भर्ती में अपनी आयु सीमा का निर्धारण ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एक जुलाई से किए जाने की मांग को लेकर पहुंचे थे। तमाम कोशिशों के बाद भी मंत्री से मुलाकात न होने से नाराज बीटीसी प्रशिक्षु वहीं बैठ गए। देर शाम प्रशिक्षुओं से बेसिक शिक्षा मंत्री ने मुलाकात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें द्वितीय वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, द्वितीय वर्षीय उर्दू प्रवीणताधारी अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए शासनादेश भी जारी हो चुका है।

लेकिन बीटीसी 2012 बैच के ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षुओं का कहना है कि आयु सीमा का निर्धारण प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद एक जुलाई 2015 की जगह एक जुलाई 2014 से माना जा रहा है। प्रशिक्षु विमल चंद्र मिश्र का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद की अध्यापक सेवा नियमावली 1981 में लिखा है कि जिस वर्ष भर्ती शुरू होगी उसके अगले वर्ष एक जुलाई से आयु 21 से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस हिसाब से 9 दिसंबर 2014 को जारी 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयु की गणना एक जुलाई 2015 से होनी चाहिए। लेकिन गणना एक जुलाई 2014 से की जा रही है। इससे बीटीसी 2012 बैच के हजारों प्रशिक्षु इस चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

               खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments