डीएम की अनुमति के बगैर नहीं मिलेगा एनजीओ को पैसा : हॉट एंड कुक्ड फूड परोसने वाले एनजीओ के भुगतान की नई व्यवस्था-
लखनऊ (ब्यूरो)। आंगनबाड़ी केंद्रों में हॉट एंड कुक्ड फूड परोसने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं (एनजीओ) को अब डीएम की अनुमति के बगैर पैसा नहीं मिल पाएगा। एनजीओ को पैसा तभी मिलेगा जब डीएम यह सुनिश्चित कर लेंगे कि खाने की गुणवत्ता सही है। साथ ही समय पर व पूरा खाना बच्चों को मिल रहा है। मेन्यू के अनुसार खाना न दिया तो भी एनजीओ के पैसे काटे जाएंगे।
सूबे के आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन से छह वर्ष तक की आयु के बच्चों को हॉट एंड कुक्ड फूड परोसा जाता है। इनमें कई ऐसे जनपद हैं जहां के आंगनबाड़ी केंद्रों में यह काम एनजीओ के माध्यम से हो रहा है। इनमें से कई जिलों से एनजीओ के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई जगह खराब खाना मिलने की शिकायतें भी आ रही हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
कई जगह एनजीओ विभागीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर गड़बड़ी कर रहे हैं। इसलिए अब सरकार ने डीएम को इसके लिए जिम्मेदार बनाया है। डीएम के अनुमोदन के बाद ही एनजीओ को भुगतान दिया जाएगा। सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि एनजीओ के बिल भुगतान से पहले डीएम का अनुमोदन जरूर लें। इसके बगैर किसी को भी भुगतान नहीं दिया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments