अनुदेशकों की नियुक्ति की मांग : एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शीघ्र ही अनुदेशकों की कि जाए नियुक्ति-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) जनपद लखनऊ की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन 33 रायल होटल में किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव ने की। इस दौरान मांग की गयी कि एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शीघ्र ही अनुदेशकों की नियुक्ति की जाए। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि परिषदीय जूनियर हाईस्कूलों में सरकार द्वारा कला, व्यायाम व शारीरिक शिक्षा तथा कर्यानुभव/कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियुक्ति विगत सत्र से हो रही है।
एडेड जूनियर हाईस्कूलों में मिड-डे-मील, यूनीफार्म, पुस्तकों का वितरण व शुल्क माफी आदि के कार्यक्रम तथा सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन वितरण सरकार द्वारा ही होता है। इन स्कूलों में प्राय: गरीब बच्चे ही शिक्षा प्राप्त करते हैं। शासन द्वारा ऐडेड जूनियर हाईस्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति न करके विद्यार्थियों को कम्प्यूटर/कार्यानुभव, कला व व्यायाम/शारीरिक शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। इस संबंध में शासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments