नई पेंशन नीति के खिलाफ प्रदर्शन छह जनवरी को : केंद्र के समान राज्य कर्मचारियों को भत्ते देने की भी मांग-
लखनऊ। नई पेंशन नीति के खिलाफ केंद्र व राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति छह जनवरी को जवाहर भवन गेट पर प्रदर्शन करेगी। महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि प्रदर्शन में नई पेंशन नीति को खत्म करने, समूह घ की भर्तियों पर लगी रोक को हटाने, संविदा कर्मियों को विनियमित करने, केंद्र के समान राज्य कर्मचारियों को भत्ते देने की मांग की जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला/NBT
0 Comments