logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : अधूरी तैयारियों के बीच बंटे नियुक्ति पत्र ; कई जिलों में हुआ हंगामा-

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : अधूरी तैयारियों के बीच बंटे नियुक्ति पत्र ; कई जिलों में हुआ हंगामा-

लखनऊ : काफी अव्यवस्था के बीच सोमवार को अवध के जिलों में प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। शिक्षा विभाग के अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सुबह से ही लाइन लगाए शिक्षकों को घंटो इंतजार करना पड़ा।

अधूरी तैयारियों के कारण गोंडा, बलरामपुर, फैजाबाद सहित अन्य जिलों में दोपहर बाद से नियुक्ति पत्र बंटने शुरू हुए। कुछ जगह सूची में नाम न होने पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया।

उधर, सीतापुर में पदोन्नति प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही नियुक्ति पत्र बांटने की सूचना पर जमकर बवाल हुआ। प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय में ताला बंद कर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। रायबरेली में भी हंगामा हुआ।

गोंडा और अंबेडकरनगर में नियुक्ति पत्र तैयार न होने के कारण देर से वितरण शुरू हुआ। बलरामपुर में सुबह 11:30 बजे तक नियुक्ति पत्र वितरण के लिए बन काउंटरों पर सन्नाटा पसरा रहा। न ही कोई अधिकारी पहुंचा था और न ही कोई कर्मचारी।

देर से नोटिस बोर्ड पर चयनित शिक्षकों की सूची चस्पा हुई। दोपहर करीब ढाई बजे से नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू हुआ। बहराइच में शाम पांच बजे तक 458 नियुक्ति पत्र बंट चुके थे। कई आवेदकों ने सूची में नाम न होने पर हंगामा किया।

यहां महज 35 लोग अपना पत्र लेने पहुंचे-

इसके अलावा सुल्तानपुर में 275 शिक्षकों और बाराबंकी में 150 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। श्रावस्ती में अव्यवस्था के बीच देर शाम से नियुक्ति पत्र देने का काम शुरू हो सका। यहां महज 35 लोग अपना पत्र लेने पहुंचे।

फैजाबाद में गहमागहमी के बीच 200 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा सका। उधर, रायबरेली में नियुक्ति पत्र डाक से भेजे जाने की खबर पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। यहां 500 प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई।

सीतापुर में नियुक्ति पत्र न मिलने पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने बीएसए कार्यालय के मुख्य द्वार में ताला जड़ दिया। तकरीबन आधे घंटे तक अफरातफरी रही। कर्मचारी कार्यालय में बंधक बने रहे।

हालांकि, बीएसए कार्यालय के कर्मचारियों के अनुरोध पर मुख्य द्वार खोल दिया गया मगर वह नियुक्ति पत्र लेने की मांग पर अड़े रहे। यहां शासन से ओर से आए आदेश के तहत पदोन्नति के बाद ही नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं।

11 बजे तक नहीं आया कोई अधिकारी-

विभागीय लापरवाही के चलते बाराबंकी के बीआरसी बड़ेल पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। 12 बजे तक अभ्यर्थियों की इस बात की जानकारी नहीं हो सकी थी कि नियुक्ति पत्र कितने बजे से बटेंगें। साढ़े ग्यारह बजे सूची चस्पा की गई और एक बजे से नियुक्ति पत्रों का वितरण बीएसए के द्वारा शुरू किया गया।

बड़ेल स्थित बीआरसी केंद्र पर सोमवार करीब दस बजे से ही प्रशिक्षु शिक्षकों का आना शुरू हो गया। 11 बजे के आसपास तक यहां पर खासी भीड़ जुट गई थी। लेकिन प्रशिक्षु शिक्षकों को इस बात की जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग का कोई कर्मी मौजूद नहीं था। इसलिए नियुक्ति पत्र पाने को लेकर आए अभ्यर्थी इधर-उधर भटकते रहे और मीडिया कर्मियों से इस बात की जानकारी लेते देखे गए।

करीब साढ़े ग्यारह बजे विभाग का एक कर्मचारी पहुंचा और सूची चस्पा की। सूची चस्पा करते ही उसे देखने वालों की भीड़ जुट गई। करीब साढ़े 12 बजे बीएसए पीएन सिंह अन्य कर्मियों के साथ बीआरसी बड़ेल पहुंचे। इसके बाद अभ्यर्थियों को फार्म वितरित किए गए।

एक बजे मिला पहला नियुक्ति पत्र-

करीब एक बजे पहला नियुक्ति लखनऊ की विनीता यादव और दूसरे नंबर पर प्रमोद कुमार को दिया गया। इस दौरान यहां पर अव्यवस्थाओं को बोलबाला रहा। बैठने के लिए एक टीन शेड बना था इसके अलावा कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। यहां पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे। बीएसए ने बताया कि नियुक्ति पत्रों का वितरण सोमवार से शुरू कर दिया गया है आगे भी इसका वितरण जारी रहेगा।

सोमवार को बलरामपुर जिले में कुल 1302 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण बेसिक शिक्षा विभाग में लगाए 10 काउंटरों से शुरु हुआ। करीब 11.30 बजे तक काउंटरों पर सन्नाटा पसरा रहा। बारह बजे से अभ्यर्थियों की भीड़ नियुक्ति पत्र लेने के लिए पहुंचने लगी।

वितरण में किसी तरह की कोई बड़ी अव्यवस्था नहीं दिखी। सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये है। शाम तक अभ्यर्थियों के पहुंचने की संभावना जताई गई।

सुल्तानपुरः 2 घंटे में 200 को मिला नियुक्ति पत्र-

सुल्तानपुर के डायट में सोमवार को सुबह 11 बजे से प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू हुआ। बीएसए रमेश यादव के नेतृत्व में 10 खंड शिक्षाधिकारी व दर्जन भर लिपिक डायट में महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को अलग-अलग काउंटर से नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे हैं। डायट के मुख्य गेट पर ही मेरिट सूची चस्पा की गई है।

सूची में शामिल अभ्यर्थी काउंटरों पर पहुंचकर अपने मूल अभिलेख जमा करने के बाद प्रशिक्षु शिक्षक तैनाती/पदस्थापन आदेश प्राप्त कर रहे हैं। बीएसए की मानें तो दोपहर एक बजे तक करीब 200 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया गया है। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी पहले प्राइमरी स्कूलों में जॉइनिंग लेंगे। अब तक नियुक्ति पत्र वितरण में कोई अव्यवस्था नहीं हुई है।

अंबेडकरनगर में परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के लिए टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने की प्रक्रिया सोमवार को अपराहन ढाई बजे करीब शुरू कर दी गई। इससे पहले नियुक्तिपत्र प्राप्त करने के लिए सोमवार प्रात: से ही बीएसए कार्यालय पर भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। बीएसए दलसिंगार यादव ने बताया कि जिले में कुल 397 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र सौंपा जाना है। इसके लिए 6 अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं। पूरी प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है।

बहराइचः इंतजार में हो गई दोपहर-

बहराइच में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चयनित टीईटी आवेदक नियुक्ति पत्र के लिए सुबह ही डायट पहुंच गए। लेकिन नियुक्तिपत्र का वितरण शुरू नहीं हो सका। इंतजार करते हुए सुबह से दोपहर हो गई। बीएसए का कहना है कि तैयारी पूरी कर ली गई है। लेकिन चयनित सूची दुरुस्त न होने के चलते देर हुई है। उन्होने कहा कि तीन बजे से वितरण शुरू किया जाएगा।

जिले के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के 3600 पद के लिए डायट में 30 हजार आवेदकों की काउंसलिंग हुई है। लेकिन काउंसलिंग सूची ही शार्टआउट नहीं हो सकी है। पूरी रात कर्मचारी सूची दुरुस्त करने की जद्दोजहद में लगे रहे।

वहीं शासन के निर्देश के तहत भोर से ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में टीईटी आवेदकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन चयनित सूची न तैयार होने के चलते नियुक्तिपत्र वितरण का कार्य नहीं शुरू हो सका है।

श्रावस्तीः 2 बजे बाद बांटे गए नियुक्ति पत्र-

परिसर में गहमागहमी का माहौल है। कडा़के की ठंड के बीच इंतजार करते हुए दोपहर हो गई। बीएसए डा. अमरकांत सिंह का कहना है कि नियुक्ति पत्र वितरण के लिए डायट में 13 काउंटर बनाए गए हैं। सूची की तैयारी अंतिम चरण में हैं। प्रयास है कि दोपहर बाद तीन बजे से नियुक्तिपत्र का वितरण शुरू करवा दिया जाए।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान इकौना में नियुक्ति पत्र के लिए सुबह आठ बजे से ही प्रशिक्षु अभ्यर्थी जुटने लगे थे। जिन्हें दस बजे से नियुक्ति पत्र दिए जाने की बात कही गई थी। दस बजे तक डायट के आसपास प्रशिक्षुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। जिन्हें बाद में यह कह कर कि नियुक्ति पत्र का वितरण दो बजे से किया जाएगा, तब तक आपसभी जलपान कर सकते हैं।

           खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments