logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

अभ्यर्थियों ने समिति के निर्णय पर जताई आपत्ति : एक वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा पत्रचार से करने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश-

अभ्यर्थियों ने समिति के निर्णय पर जताई आपत्ति : एक वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा पत्रचार से करने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश-

शिक्षक भर्ती में मौका न दिए जाने से राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय से एक वर्षीय बीएड विशेष शिक्षा पत्रचार से करने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश है। अभ्यर्थियों ने 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए गठित राज्य स्तरीय समस्या निवारण समिति के फैसले पर आपत्ति जताई है।

‘हिन्दुस्तान’ के खुलासे के बाद हिमांशु मिश्र एवं अन्य अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों कहा कि टीईटी-2011 में बीएड विशेष शिक्षा को शामिल किया गया था। 

हाईकोर्ट ने भी इन डिग्रीधारियों को भर्ती प्रक्रिया में अवसर दिए जाने के पूर्व में आदेश दिए हैं। उसके आधार पर कई अभ्यर्थियों ने विभिन्न जिलों में काउंसिलिंग कराई है और चयनितों की सूची में उनका नाम है। ऐसे में समिति का निर्णय मानसिक आघात पहुंचाने वाला है। लिहाजा सरकार इस मुद्दे पर तत्काल अपना स्पष्टीकरण दे।

        खबर साभार : हिन्दुस्तान 

Post a Comment

0 Comments