अनुदेशक भर्ती : वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं, कहीं हो न फर्जीवाड़ा-
इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के उच्च प्राथमिक स्कूलों में एक जनवरी से संविदा अनुदेशक के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति में संविदा अनुदेशकों के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://upbasiceduparishad.gov.in पर उपलब्ध होने की घोषणा की गई थी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के छह दिन बाद भी वेबसाइट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
अनुदेशक भर्तीः कहीं हो न फर्जीवाड़ा-
इलाहाबाद। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षण, स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्यानुभव शिक्षा में संविदा अनुदेशकों के पदों की भर्ती में एक बार फिर फर्जीवाड़ा करने वालों के लिए खुली छूट दे दी गई है। 2013 में परिषद की ओर से हुई अनुदेशक भर्ती में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने संविदा अनुदेशक कला के लिए ईस्टर्न इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिक्किम एवं सीएमजे यूनिवर्सिटी मेघालय से बीएफए की डिग्री लगाकर आवेदन कर दिया था। प्रदेश के कई जिलों से इस प्रकार की शिकायत का मामला बेसिक शिक्षा परिषद पहुंचने के बाद मामला जांच के लिए भेजा गया जो आज तक लंबित है। फर्जीवाड़ा का मामला उजागर न होने से फिर पिछली बार मनमानी करने वाले अभ्यर्थी अपने लोगों का चयन करवाने की कोशिश करेंगे |
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments