प्रशिक्षु शिक्षकों को आज से डायट पर नियुक्ति पत्र मिलेगा : प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी दो सेट में करनी है जमा : महराजगंज, गोरखपुर और कई जिलों की विज्ञप्ति देखें-
महराजगंज। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों पर सहायक अध्यापक पद पर तैनाती के लिए सोमवार व मंगलवार को डायट से नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र पहले बीएसए कार्यालय से बंटना था लेकिन जगह नहीं होने के कारण डायट पर वितरित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 2499 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियाें को मूल प्रमाण पत्र जमा करना होगा। साथ ही अपने प्रमाण पत्रों की दो सेट में फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी। नियुक्ति पत्र के लिए रविवार को ही लोग पहुंच गए।
जिले में 2500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए तीन लाख 12 हजार अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया था। इसमें 25 हजार अभ्यर्थियाें ने काउंसिलिंग कराई। 2499 पदों पर अध्यापकों की भर्ती की जानी है। इसमें महिला कला सामान्य वर्ग के 281, पुरुष कला सामान्य वर्ग में 281, महिला विज्ञान सामान्य वर्ग में 281, महिला विज्ञान पिछड़ी जाति में 152, पुरुष विज्ञान सामान्य वर्ग में 282, महिला विज्ञान सामान्य वर्ग में 281, महिला विज्ञान अनुसूचित जाति में 118, पुरुष विज्ञान अनुसूचित जाति में 118 पदों समेत अन्य वर्ग में भर्ती की जानी है। इसमें महिला कला सामान्य वर्ग के 110, पुरुष कला सामान्य वर्ग के 120, महिला विज्ञान सामान्य वर्ग के 111, पुरुष विज्ञान सामान्य वर्ग के 119, महिला विज्ञान पिछड़ा वर्ग के 102, महिला विज्ञान अनुसूचित जाति के 97, पुरुष विज्ञान अनुसूचित जाति के 100 मेरिट वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों की मेरिट बराबर होगी उनमें से अधिक जन्मतिथि वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। अध्यापकों को नियुक्ति पत्र 19 व 20 जनवरी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धनेवा कार्यालय से वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना मूल प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
जो अभ्यर्थी पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कराकर अपना अभिलेख डायट में जमा कर चुके हैं उनका अभिलेख नियुक्ति पत्र देने के दौरान बीएसए को वापस किया जाएगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले अध्यापकों को 26 जनवरी तक विद्यालयों पर ज्वाइन कर लेना होगा। जो अभ्यर्थी 26 जनवरी तक ज्वाइन नहीं करेंगे उनके स्थान पर उनसे कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियाें को 31 जनवरी तक ज्वाइन करना होगा। बीएसए रमाकांत ने बताया कि नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments