प्रशिक्षु शिक्षकों को आज से मिलेंगे नियुक्ति पत्र : एक सप्ताह में करना होगा ज्वाइन-
• लखीमपुर खीरी में 20 से नियुक्ति पत्र जबकि सीतापुर में होगा विलम्ब |
लखनऊ। टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक बनने का इंतजार आखिरकार तीन साल बाद समाप्त होने जा रहा है। प्रदेश के अधिकतर डायटों ने प्रशिक्षु शिक्षकों के पात्रों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सौंप दी है। इसके आधार पर बीएसए सोमवार से पात्रों को नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। लखीमपुर खीरी के बीएसए ने पहले ही स्थिति साफ कर दी है कि उनके यहां 20 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। वहीं सीतापुर में भी नियुक्ति पत्र एक दिन देर से बांटे जाएंगे।
एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सोमवार से बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रशिक्षु शिक्षक के लिए पात्र अभ्यर्थियों को एक सप्ताह में जॉइन करने का समय दिया गया है। इसलिए कोई अभ्यर्थी पहले दिन नियुक्ति पत्र नहीं ले पाता है तो दूसरे दिन ले सकता है। उन्होंने कहा है कि पात्र अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे चयनित होने वाले जिलों में अपने प्रमाण पत्र जमा करते हुए वहां एक सप्ताह के अंदर जॉइनिंग दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार की शाम को अधिकतर जिलों के डायट प्राचार्यों ने पात्र प्रशिक्षु शिक्षकों की सूची बीएसए को सौंप दी है। बीएसए पात्रों को नियुक्ति पत्र देने के लिए विज्ञापन प्रकाशित कराएंगे। अधिक पद वाले जिलों में किसी बड़े स्थल पर नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा, जिससे पात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। बीएसए को नियुक्ति पत्र बांटने के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
मूल प्रमाण पत्र लाना होगा-
प्रशिक्षु शिक्षक के पात्रों को नियुक्ति पत्र लेने के लिए सभी जरूरी कागजात साथ लेकर जाना होगा। इसमें मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी 2011 का मूल प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निशक्त होने का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित होने संबंधी पहचान पत्र लेकर जाना होगा। इसके अलावा एक फोटोयुक्त नोटरी शपथ पत्र जिसमें अभ्यर्थी का नाम पता, टेलीफोन नबंर के साथ यह लिखा होना चाहिए कि उसके द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र में गड़बड़ी मिलने पर उसका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा स्वप्रमाणित छायाप्रति एक फाइल में लेकर जाना होगा।
@ETV UP : लखीमपुर,सीतापुर,शाहजहांपुर में प्राईमरी शिक्षक भर्ती मामला,आधी अधूरी तैयारियों के चलते लिस्ट पूरी न होने से कल नहीं मिल सकेंगे नियुक्ति पत्र |
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments