logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

समायोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन पर ही मिलेगा वेतन : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों के सत्यापन और शपथ पत्र होने पर ही वेतन : आदेश पत्र भी देखें-

समायोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन पर ही मिलेगा वेतन :  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों के सत्यापन और शपथ पत्र होने पर ही वेतन : आदेश पत्र भी देखें-

१-सत्यापन के बाद सभी को मानदेय मिलने में पेरशानी नहीं होगी।

२-समायोजित सहायक अध्यापकों के वेतन का मामला

३-स्नातक प्रमाण पत्र के सत्यापन के अभाव में शपथ पत्र देना होगा

४-प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक बने शिक्षामित्रों को राहत

महराजगंज। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में समायोजित होकर सहायक अध्यापक बने शिक्षामित्रों को शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के अभाव में वेतन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब केवल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्रों के सत्यापन होने पर ही वेतन मिल सकेगा। स्नातक प्रमाण पत्र का सत्यापन नहीं आने पर सहायक अध्यापक को शपथ पत्र देना होगा। इसपर अमल के लिए बेसिक शिक्षा सचिव इलाहाबाद संजय सिन्हा ने बीएसए को निर्देश जारी किया है।

विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रथम बैच के 819 शिक्षामित्रों को जुलाई 2014 में परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में समायोजित किया गया। सहायक अध्यापकों को वेतन देने से पहले उनके हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराए जाने का नियम है। तभी वेतन जारी किया जाना है।

इसमें 560 सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन बेसिक शिक्षा विभाग में आया। इन अध्यापकों को वेतन देने की कार्रवाई चल रही है। 259 सहायक अध्यापकों का स्नातक के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हुआ। जिसके कारण उनके वेतन देने की कार्रवाई रुकी हुई है। समायोजित शिक्षकों को राहत देते हुए बेसिक शिक्षा सचिव ने स्नातक के प्रमाण पत्राें के सत्यापन के अभाव में शपथ पत्र जमा करने का निर्देश जारी किया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र सत्यापन जिनका होगा उन्हें वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। स्नातक प्रमाण पत्र के संबंध में उनसे शपथ पत्र लिया जाएगा कि यदि उनकेे स्नातक के प्रमाण पत्र फर्जी मिलेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर वेतन के धनराशि की रिकवरी की जाए। बेसिक शिक्षा सचिव ने 31 जनवरी तक का वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया है। 28 फरवरी तक सभी शिक्षामित्रों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा लिया जाए। सचिव के इस आदेश से 1196 उन सहायक अध्यापकों को भी राहत मिलेगी जिन्हें दूसरे चरण में समायोजित किया जाना है।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments