logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

क्रिसमस पर मौज-मस्ती सीडीओ, बीएसए निलंबित : सीएम के निर्देश पर सीतापुर के दोनों अफसरों पर गाज-

क्रिसमस पर मौज-मस्ती सीडीओ, बीएसए निलंबित : सीएम के निर्देश पर सीतापुर के दोनों अफसरों पर गाज-

१-पार्टी में शराब पीकर अनैतिक कृत्य के दोषी माने गए केदारनाथ और धर्मेंद्र

२- सीएम के निर्देश पर सीतापुर के दोनों अफसरों पर गाज

लखनऊ ( ब्यूरो)। क्रिसमस पर मौज-मस्ती को लेकर चर्चा में आने वाले सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर दोनों के खिलाफ कार्मिक एवं नियुक्ति तथा बेसिक शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में यह कार्रवाई की है। इन दोनों अधिकारियों को गेस्ट हाउस में शराब पीकर अनैतिक कृत्य किए जाने का दोषी पाया गया है।

सीतापुर के रायफल क्लब गेस्ट हाउस में क्रिसमस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ, बीएसए के अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल हुए थे। बताया तो यह भी जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कुछ लड़कियां भी बाहर से बुलाई गई थीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद क्लब में कुछ आपत्तिजनक सामान व दारू की खाली बोतले मिली थीं। क्लब में आयोजित कार्यक्रम और वहां मिले आपत्तिजनक सामान की चर्चा दूसरे दिन सीतापुर से लेकर शासन के गलियारे तक में थी, लेकिन इस मामले को दबाने की भरसक कोशिशें की गईं।

कैबिनेट की बैठक जब मंगलवार को समाप्त हुई तो कुछ लोगों ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दी। उन्होंने इसके बाद प्रमुख सचिव नियुक्ति व सचिव बेसिक शिक्षा को निर्देश दिया कि मामले की पड़ताल कराते हुए तत्काल दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

इसके आधार पर सीतापुर के जिलाधिकारी से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पीसीएस अधिकारी केदारनाथ आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद कार्यालय तथा धर्मेंद्र सक्सेना बेसिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय में संबद्ध रहेंगे।

             खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments