logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग : द्वितीय चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 91 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन का शासनादेश 19जून 2014 के जारी हुआ-




प्रशिक्षित शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग : द्वितीय चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 91 हजार शिक्षामित्रों के समायोजन का शासनादेश 19जून 2014 के जारी हुआ-

लखनऊ (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल मंगलवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एच.एल. गुप्त से मिला तथा मांग की कि द्वितीय चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 91,000 शिक्षा मित्रों को 19 जून 2014 को जारी शासनादेश के अनुसार अति शीघ्र सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने के लिए समय सारणी जारी की जाए। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने यह भी मांग की कि कौशाम्बी, मिर्जापुर, गोण्डा व अन्य जनपदों के लगभग एक हजार शिक्षा मित्रों की अपूर्ण परीक्षाएं पूरी कराएं व परीक्षाफल जारी कराया जाए। सचिव को यह भी जानकारी दी कि फरवरी 2013 को जारी शासनादेश के अनुसार द्वितीय चरण का समायोजन दिसम्बर 2014 को ही पूर्ण कर लिया जाना था, किन्तु विभागीय विभागीय परीक्षाएं रजिस्ट्रार व सचिव परीक्षा नियामक की लापरवाही के चलते शासनादेश के अनुपालन में विलम्ब हो रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने बताया कि वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा कि आपके पत्र पर बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समय सारणी जारी कर दी जाएगी। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश अध्यक्ष के अतिरिक्त संरक्षक शिव कुमार शुक्ल, उप महामंत्री रमेश मिश्र, उपाध्यक्ष राजेश साहनी, मण्डल अध्यक्ष लखनऊ संजीव यादव, जिलाध्यक्ष लखनऊ सुनील यादव, शिव पूर्ति पाण्डेय, अवधेश मणि मिश्र, अभिमन्यु मिश्र, व विनोद पाण्डेय शामिल थे।

         खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा

Post a Comment

0 Comments