72825 शिक्षक भर्ती पहले नियुक्ति पत्र : बाद में स्कूल का आवंटन : सचिव बेसिक की बैठक में बनी सहमति-
लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। शुक्रवार को सचिव, बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह सहमति बन गई है। इसमें कहा गया है कि नियुक्ति पत्र को चयन पत्र माना जाएगा। हालांकि स्कूलों का आवंटन बाद में किया जाएगा।
दरअसल, प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती मामले में आवेदकों ने कई-कई जिलों में आवेदन कर रखे हैं। इसलिए नियुक्ति पत्र के साथ इन्हें तैनाती नहीं दी जा सकती है। कुछ दिनों बाद ही इन्हें स्कूलों का आवंटन कर दिया जाएगा। 27 जनवरी तक इन्हें ज्वाइन करने का समय दिया जाएगा। इसके बाद रिक्त रह गई सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची वालों को बुलाया जाएगा। इन्हें 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इनको भी स्कूलों का आवंटन कुछ दिनों बाद किया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला/हिन्दुस्तान
१-19 को सभी को न जारी हुए तो 20 को भी दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र
२-27 तक स्कूलों में ग्रहण करना होगा कार्यभार
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तो जिलेवार पदों की संख्या के हिसाब से जारी होंगे, लेकिन कार्यभार ग्रहण करने के लिए स्कूल सिर्फ उन्हीं को आवंटित किए जाएंगे जिन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में अपने शैक्षिक अभिलेख जमा किए होंगे।
यह भी तय हुआ है कि जिन जिलों में पदों की संख्या अधिक होने की वजह से ज्यादा अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करायी है, वहां यदि 19 जनवरी को सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं जारी हो पाते हैं तो उन जिलों में बचे हुए चयनित अभ्यर्थियों को 20 जनवरी को भी नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन में नियुक्ति पत्र जारी करने के सिलसिले में शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिया गया।
काउंसिलिंग कराने वाले जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो को जिलेवार पदों की संख्या के मुताबिक अभ्यर्थियों की चयन सूची 17 जनवरी तक बीएसए को उपलब्ध करानी होगी ताकि वे 19 जनवरी को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर सकें। बीएसए चयनित अभ्यर्थियों की सूची को अपने कार्यालय के अलावा जिले में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की वेबसाइट पर भी प्रदर्शित करेंगे।नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 27 जनवरी तक आवंटित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। एक से ज्यादा जिलों में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा पसंदीदा जिले में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अन्य जिलों में रिक्त हुए पदों पर भर्ती के लिए 29 को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे |
खबर साभार :दैनिकजागरण
0 Comments