72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती पात्रों का ब्यौरा मांगा : बंद और एकल स्कूलों में होगी तैनाती-
१-डायटों से कल तक मांगी गई नामों की सूची, सचिव की अध्यक्षता में आज होगी बैठक
२-बंद और एकल स्कूलों में होगी तैनाती
लखनऊ। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चार चरणों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। पात्रों को 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। डायट प्राचार्यों से चौथे चरण की काउंसलिंग के बाद पात्रों की सूची 17 जनवरी की शाम तक मांगी गई है। इसके बाद नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर (एनआईसी) को नामों की सूची देकर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इसके पहले अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें नियुक्ति पत्र बांटने के संबंध में चर्चा की जाएगी।
प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए अब तक चार चरणों की काउंसलिंग हुई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीन चरणों की काउंसलिंग में करीब 52 हजार अभ्यर्थियों को प्रशिक्षु शिक्षक के लिए पात्र पाया था।
चौथे चरण में कितनों को पात्र पाया गया है, इसकी सूची डायट प्राचार्यों से मांगी गई है। इसके आधार पर नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। सचिव बेसिक शिक्षा ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह, बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा के साथ अन्य विभागीय अधिकारी होंगे। इसमें प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती और प्रशिक्षण देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
बंद और एकल स्कूलों में होगी तैनाती-
प्रशिक्षु शिक्षकों को बंद और एकल स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। यानी ऐसे स्कूल जो बंद चल रहे हैं या जिनमें अभी केवल एक शिक्षक है। बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी गई है। बैठक में यह देखा जाएगा कि ऐसे कितने स्कूल हैं जिनमें शिक्षकों की संख्या कम है। प्रशिक्षु शिक्षकों को इन्हीं स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। महिला, निशक्त और टॉप मेरिट वालों को सड़क के किनारे वाले स्कूलों तथा इसके अलावा अन्य को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments