प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती : चौथी काउंसलिंग के लिए आज जारी होगी-
मेरिट लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की चौथी काउंसलिंग दो जनवरी से होगी। इस काउंसलिंग को दस दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, इसके लिए मेरिट सूची पहली जनवरी को जारी होगी और आवेदकों को विभाग की वेबसाइट से चयनित जिलों में काउंसलिंग के लिए जाना होगा। मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट से काउंसलिंग के लिए टीईटी के कट आफ को तय होने के बाद विभाग अब उसी को लागू करेगा, ऐसे में सामान्य श्रेणी के 70 फीसद से कम अंक वाले और आरक्षित वर्ग के 65 फीसद वाले ही इसमें बुलाये जाएंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचायरे को इसके लिए पहले ही निर्देश जारी कर रखा है।
खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा
0 Comments