logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू : SCERT निदेशक काउंसलिंग से किसी भी अभ्यर्थी को वापस न लौटाया जाए-


72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथे चरण की काउंसलिंग शुरू : SCERT निदेशक काउंसलिंग से किसी भी अभ्यर्थी को वापस न लौटाया जाए-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। पहले तीन दिन सामान्य पुरुष व आरक्षित पुरुषों के खाली पदों के लिए काउंसलिंग हुई। सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, गोंडा व हरदोई में रिक्तियों की अधिक संख्या के कारण यहां काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए पहुंच गए।

सीतापुर में करीब 12 हजार अभ्यर्थियों के पहुंचने की सूचना है। कई जिलों के डायट प्राचार्यों ने दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों को यह कहकर वापस कर दिया कि उनके यहां जगह खाली नहीं हैं। इसको लेकर कई जगह झड़पें भी हुईं। एससीईआरटी के निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जहां भी पद खाली हैं वहां काउंसलिंग कराई जाए। काउंसलिंग से किसी भी अभ्यर्थी को वापस न लौटाया जाए। 12 जनवरी से 14 जनवरी तक सामान्य महिला व आरक्षित महिला के पदों की काउंसलिंग होगी।

       खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments