72825 शिक्षकों की भर्ती,जल्दी तय होगी चौथी काउंसिलिंग की तारीख : तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद अभी 18 हजार पद खाली-
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए चौथे चरण की काउंसिलिंग जल्द आयोजित किये जाने की संभावना है। तैयारियों में कमी के चलते दो जनवरी से चौथे चरण की काउंसिलिंग को एन वक्त पर गुरुवार को स्थगित कर दिया गया था। तीन चरणों की काउंसिलिंग के बाद अभी 18 हजार पद खाली हैं।
चौथे चरण की काउंसिलिंग की तारीख काफी पहले तय हो गई थीं लेकिन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए नेशनल इन्फारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) को तीन चरणों की काउंसिलिंग से जुड़ा ब्योरा काफी देर से उपलब्ध कराया। एससीईआरटी ने आगरा, महोबा और गौतम बुद्ध नगर जिलों का डाटा तो एनआइसी को गुरुवार को ही मुहैया कराया। इस ब्योरे के आधार पर चौथे चरण की काउंसिलिंग के लिए कट आफ सूची तैयार करने में एनआइसी को डाटा प्रोसेसिंग में समय लगता। ऐसे में एससीईआरटी के लिए दो जनवरी से सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) पर काउंसिलिंग करा पाना मुमकिन नहीं था।
सुप्रीम कोर्ट ने 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को छह हफ्ते में नियुक्ति पत्र जारी करने का समय दिया है। यह समयसीमा 31 जनवरी को खत्म हो रही है। शीर्ष अदालत के अंतरिम आदेश के बाद निर्धारित समयावधि में भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करना बेसिक शिक्षा विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस बारे में पूछने पर एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि मुकम्मल तैयारियां न होने की वजह से चौथे चरण की काउंसिलिंग को स्थगित किया गया है। अगली तिथियां जल्दी तय कर दी जाएंगी |
खबर साभार : दैनिकजागरण
0 Comments