560 सहायक अध्यापकों को शीघ्र मिलेगा वेतन : वित्तीय स्वीकृति के बाद खाते में भेजने की तैयारी-
महराजगंज। शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने 560 शिक्षामित्राें के वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। बीएसए की वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद वित्त एवं लेखा कार्यालय अध्यापकों के खाते में वेतन भेजने में जुट गया है।
प्रथम चरण में 821 शिक्षामित्रों को प्राथमिक विद्यालय पर सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया है। लेकिन इनमें से 560 सहायक अध्यापकों का हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक के प्रमाण पत्रों का सत्यापन बेसिक शिक्षा विभाग को मिला। शेष अध्यापकों का सत्यापन न होने से उनके उनका वेतन रुका हुआ है। जिन 560 अध्यापकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन हो चुका है। उनके वेतन भुगतान के लिए बीएसए ने स्वीकृति दे दी थी। लेकिन वित्त एवं लेखाधिकारी ने सहायक अध्यापकों का भुगतान करने से यह कहकर रोक दिया कि इसमें बीएसए की वित्तीय स्वीकृति जरूरी है। लेकिन बीएसए अलग से वित्तीय स्वीकृति नहीं दे रहे थे। जिस पर वेतन लटका रहा। गुस्साए सहायक अध्यापकों ने बीते दिन वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर वेतन की मांग करने लगे। इसके बाद वित्त एवं लेखाधिकारी ने बीएसए को वित्तीय स्वीकृति के संबंध में शासनादेश दिखाया। उसकेेे बाद बीएसए ने वित्तीय स्वीकृति दे दी। वित्त एवं लेखाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि सहायक अध्यापकों के खाते में वेतन भेजने की तैयारी चल रही है। फीडिंग का कार्य चल रहा है। फीडिंग का कार्य पूरा होने के बाद करीब एक सप्ताह में वेतन भेज दिया जाएगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments