logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : तैनाती के लिए मानक तयमहिलाओं व निशक्तों को शहर के करीब ही तैनाती;52हजार पात्र अभ्यर्थी अब तक-

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती : तैनाती के लिए मानक तयमहिलाओं व निशक्तों को शहर के करीब ही तैनाती;52हजार पात्र अभ्यर्थी अब तक-

१-टॉप मेरिट वालों को मिलेगी बेहतर तैनाती
२-कम मेरिट वालों को गांवों में जाना होगा
३-52 हजार पात्र अभ्यर्थी मिले अब तक
४-डॉयट के साथ बीआरसी पर भी होगा प्रशिक्षण
५-SCERT निदेशक,मेरिट नें आने वालों को नहीं होगी परेशानी

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 जनवरी से तैनाती देने के लिए मानक तय कर दिए गए हैं। महिला, निशक्त व टॉप मेरिट वालों को शहर के करीब व सड़क के किनारे वाले स्कूलों में तैनाती दी जाएगी जबकि कम मेरिट वालों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में तैनाती दी जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने बुधवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में जिलों से आए अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को तैनाती देने के लिए खाली पदों के आधार पर स्कूलों की सूची तैयार कर ली जाए जिससे वरीयताक्रम के आधार पर नियुक्ति पत्र देने में आसानी हो।

सचिव बेसिक शिक्षा ने डायट प्राचार्यों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बताया कि तीन चरणों के पात्रों के नाम वेबसाइट पर डाले जा चुके हैं। चौथे चरण की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगी। डायट प्राचार्य चौथे चरण की काउंसलिंग में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सामान्य वर्ग को 105 व आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर पात्र मानते हुए सूची बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 17 जनवरी को देंगे। इसके आधार पर चारों चरणों की काउंसलिंग में मिले पात्रों के 18 जनवरी को नियुक्ति पत्र तैयार करते हुए 19 जनवरी से बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

डायट के साथ बीआरसी पर भी प्रशिक्षण-

प्रशिक्षु शिक्षकों को छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा इसमें तीन माह का क्रियात्मक डायटों और तीन माह का प्रयोगात्मक स्कूलों में होगा। क्रियात्मक प्रशिक्षण डायटों के साथ ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) और न्याय पंचायत केंद्र (एनपीआरसी) पर भी दिया जाएगा। कुछ प्रशिक्षु शिक्षकों को पहले क्रियात्मक और कुछ को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे प्रशिक्षण के बाद इन्हें सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती दी जाएगी। इसी तरह यदि किसी जिले में कम प्रशिक्षु शिक्षक हैं और डायटों की क्षमता अधिक है तो पास के प्रशिक्षु शिक्षकों को वहां प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

मेरिट में आने वालों को नहीं होगी परेशानी-

एससीईआरटी निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की यदि समस्या होती है तो वे संबंधित डायट व बेसिक शिक्षा अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थी मेरिट में आते हैं और उनका नाम काउंसलिंग लिस्ट में नहीं है तो वे प्रमाण पत्रों के साथ अपना प्रत्यावेदन 14 जनवरी की शाम 5 बजे तक डायट व बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं।

        खबर साभार : अमरउजाला/दैनिकजागरण

Posted via Blogaway

Post a Comment

0 Comments