logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

बीएड में 50% तो भी कर सकेंगे एमएड : एनसीटीई ने एमएड में एडमिशन की अर्हता बदली-


बीएड में 50% तो भी कर सकेंगे एमएड : एनसीटीई ने एमएड में एडमिशन की अर्हता बदली-

लखनऊ। अब, बीएड में 50 फीसदी अंक पाने वालों को भी एमएड में दाखिला लेने का मौका मिल सकेगा। अभी तक 55 फीसदी अंक पाने वालों को ही इसमें दाखिले का मौका दिया जाता था। इसी तरह, एससी, एसटी छात्रों को भी न्यूनतम अर्हता के अंक प्रतिशत में पांच फीसदी की छूट मिलेगी। नेशनल काउंसिल फर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने एमएड में एडमिशन की अर्हता बदल दी है। एनसीटीई की नई नियमावली शैक्षिक सत्र 2015-16 से लागू होगी। साथ ही बीटीसी और बीएलएड करने वालों को भी एमएड की पढ़ाई का विकल्प दे दिया है।

           खबर साभार : हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments