logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

25 हजार शिक्षामित्रों का फंस गया रिजल्ट : सहायक अध्यापक बनने की मुहिम को लग सकता है झटका

25 हजार शिक्षामित्रों का फंस गया रिजल्ट : सहायक अध्यापक बनने की मुहिम को लग सकता है झटका-

१-अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण का परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किया था।

२-परीक्षा में कुल 91200 शिक्षामित्र पंजीकृत थे, इसमें 69739 पास, 913 फेल एवं 19766 के परिणाम अपूर्ण पाए गए थे।

३-परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के कारण लगभग 25 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में फंस गया

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की ओर से प्रशिक्षण देकर शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मुहिम को झटका लग सकता है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण का परिणाम 28 दिसंबर को घोषित किया था। इस परीक्षा में कुल 91200 शिक्षामित्र पंजीकृत थे, इसमें 69739 पास, 913 फेल एवं 19766 के परिणाम अपूर्ण पाए गए थे। परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के कारण लगभग 25 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में फंस गया है। इस परिणाम में अप्रशिक्षित एवं स्नातक शिक्षामित्रों का पत्राचार बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़े प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी परिणाम में नाम, विषय, रोलनंबर, अंकों और प्रयोगात्मक परीक्षा के अंकों में गड़बड़ी सामने आई है। इन अभ्यर्थियों ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर अंकपत्रों की गड़बड़ी ठीक करने की मांग की |

     खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments