बीटीसी-2012 के प्रशिक्षुओं ने भेजा ज्ञापन : आयु गणना करने को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी-
लखनऊ। बीटीसी-2012 बैच के दर्जनों अभ्यर्थियों प्राथमिक विद्यालयों में 15 हजार सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल न पाने होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि 2012 बीटीसी प्रशिक्षुओं में से हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं जो आयु गणना की वजह से इस भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी आयु गणना 1 जुलाई 2014 से की जा रही है। जबकि उनका प्रशिक्षण 14 जनवरी को पूरा होगा। विमल चंद्र सहित दर्जनों अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा तथा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा को ज्ञापन भेजा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इससे पूर्व जो भी भर्ती प्रक्रिया हुई उसमें आयु सीमा का निर्धारण प्रशिक्षण के बाद ही किया गया। उन्होंने मांग की है कि प्राथमिक विद्यालयों में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में भी आयु गणना प्रशिक्षण पूर्ण होने यानी जनवरी 2015 बाद ही की जानी चाहिए, जिससे बीटीसी 2012 के सभी प्रशिक्षु इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
खबर साभार : डीएनए
0 Comments