logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

दस फरवरी से मिलेंगे बीएड के आवेदन पत्र : दस मार्च तक जमा होंगे फार्म : 20-25 अप्रैल के बीच होगी प्रवेश परीक्षा-

दस फरवरी से मिलेंगे बीएड के आवेदन पत्र : दस मार्च तक जमा होंगे फार्म : 20-25 अप्रैल के बीच होगी प्रवेश परीक्षा-

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के लगभग एक हजार से अधिक कालेजों के बीएड दाखिले के लिए संभावना है कि दस फरवरी से आवेदन पत्रों की ब्रिकी शुरू हो जाएगी। इस बावत लखनऊ विविद्यालय के रजिस्ट्रार ने शासन को पत्र भेज दिया है। इस बार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा लखनऊ विविद्यालय आयोजित करा रहा है। शासन ने प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी लविवि प्रशासन को सौंपी गयी है। लखनऊ विविद्यालय सूत्रों ने बताया कि आवेदन पत्रों की बिक्री के लिए रजिस्ट्रार देवेंद्र पांडेय ने आवेदन पत्र ब्रिकी के लिए संभावित तिथि की सूचना शासन को भेज दी है। बीएड आवेदन पत्रों की ब्रिकी दस फरवरी से शुरू हो जाएगी जबकि दस मार्च तक आवेदन पत्र भरा जा सकता है हालांकि अभी तक आवेदन शुल्क का निर्धारण नहीं हो पाया है। दो वर्षीय पाठय़क्रम को लेकर र्चचा जारी है। दस मार्च तक जमा होंगे फार्म |

    खबर साभार : राष्ट्रीयसहारा/दैनिकजागरण

     

Post a Comment

0 Comments