खंडशिक्षाधिकारियों के तबादले आदेश पर अगली सुनलाई तक हाईकोर्ट ने लगाई रोक : 2 फरवरी को अगली सुनवाई-
इलाहाबाद। हाईकोर्ट ने खंड शिक्षाधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने 8 दिसम्बर 2014 को जारी आदेश में जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी, मंडल में मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक व प्रदेश में बेसिक शिक्षा निदेशक को खंड शिक्षाधिकारियों के ट्रांसफर का अधिकार दे दिया था। 8 दिसम्बर के आदेश के आधार पर 9 व 12 जनवरी को कुछ अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए थे। जिसे अजय कुमार तिवारी और 20 अन्य की ओर से दायर याचिका में चुनौती दी गई थी। खंडपीठ ने 9 व 12 जनवरी के तबादला आदेश पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है। इसकी सुनवाई 2 फरवरी को होगी।
खबर साभार : हिन्दुस्तान
0 Comments