logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग 2 से 12 जनवरी तक थी प्रस्तावित हुई स्थगित : एससीईआरटी बाद में जारी करेगी तिथि-

प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग आगे बढ़ी-

लखनऊ (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए दो जनवरी से होने वाली काउंसलिंग अब स्थगित कर दी गयी है। इसकी वजह विभाग काउंसलिंग के लिए जरूरी कट आफ ही तय नहीं कर पाया है। काउंसलिंग के लिए नयी तिथियों का एलान बाद में किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव हीरालाल गुप्ता ने बताया कि अभी काउंसलिंग को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया जा सका है। दूसरी ओर दो जनवरी से होने वाली काउंसलिंग को लेकर सामान्य वर्ग से लेकर सभी श्रेणी के टीईटी उत्तीर्ण आवेदक नजर लगाये थे, लेकिन नये साल की शुरुआत से ही उन्हें निराशा हाथ लगी है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले एक बार तीसरी काउंसलिंग भी स्थगित हो चुकी है। शिक्षा विभाग के अफसरों ने अभी नयी काउंसलिंग तिथि के जानकारी होने से इनकार किया है।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथी काउंसलिंग 2 से 12 जनवरी तक थी प्रस्तावित हुई स्थगित : एससीईआरटी बाद में जारी करेगी तिथि-

लखनऊ (ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती की 2 से 12 जनवरी तक प्रस्तावित चौथी काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस पर अब बाद में निर्णय किया जाएगा। जानकारों की मानें तो तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों को नियुक्ति पत्र देने के बाद चौथी काउंसलिंग पर विचार किया जाएगा।

वहीं, एससीईआरटी ने नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) को तीन चरणों की काउंसलिंग के पात्रों की सूची सौंप दी है। एनआईसी से पात्रों का ऑनलाइन मिलान के बाद नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सामान्य वर्ग को 105 और आरक्षित वर्ग को 97 अंक पर पात्र मानते हुए नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश एससीईआरटी को दिया है।

इससे पहले रिक्त पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया गया था। इसके आधार पर एससीईआरटी को गुरुवार को मेरिट जारी करना था, लेकिन नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होने के चलते चौथे चरण की काउंसलिंग टाल दी गई है।

खबर साभार : अमरउजाला/राष्ट्रीय सहारा/हिन्दुस्तान

Post a Comment

0 Comments