काउंसिलिंग पूरी,19 को नियुक्ति पत्र : बीएसए दफ्तर से दिए जाएंगे अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख-
महराजगंज। डायट पर काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों का मूल अभिलेख, प्रमाण पत्र अब 19 जनवरी को बीएसए कार्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरण के समय दिए जाएंगे। पहले मूल अभिलेख प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को डायट पर बुलाया गया था। लेकिन काम के दबाव के चलते इसे बीएसए कार्यालय से वितरित करने का निर्णय लिया गया है।
जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर तैनाती के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। अब डायट पर अभ्यर्थियाें की मेरिट सूची बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है। समय कम होने के कारण बृहस्पतिवार को मकर संक्रांति के छुट्टी होने के बाद भी डायट पर कर्मचारियों ने कामकाज निपटाए। चयन के लिए पहले, दूसरे और तीसरे चरण में कुल 1887 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी। चौथे चरण में करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। चारों काउंसिलिंग मिलाकर अभ्यर्थियों की मेरिट सूची बनाई जाएगी। इसमें जिस अभ्यर्थी की मेरिट हाई होगी उसी अभ्यर्थी के चयन की संभावना है।
मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र बीएसए कार्यालय में जमा करने हाेंगे। लेकिन इसमें सैकड़ों अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने पहले, दूसरे और तीसरे काउंसिलिंग में अपना मूल अभिलेख डायट पर जमा कर दिया है। इसकी संभावना जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण चयन के लिए पहले के कट ऑफ मेरिट से दो अंक अधिक पाना होगा।
डायट प्राचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि अभ्यर्थियों को डायट से मूूल अभिलेख प्राप्त लेने के लिए अनावश्यक भागदौड़ नहीं लगाएं। इन अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को बीएसए कार्यालय से मूल अभिलेख दे दिए जाएंगे। नियुक्ति पत्र लेने के समय अभ्यर्थी को मूल अभिलेख बीएसए कार्यालय में जमा करना होगा। नियुक्ति पत्र पाने वाले अध्यापकों को 26 जनवरी तक विद्यालयों में ज्वाइन कर लेना होगा। जो अभ्यर्थी 26 जनवरी तक ज्वाइन नहीं करेंगे उनके स्थान पर उनसे कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियाें को 31 जनवरी तक ज्वाइन करना होगा।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments