logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

19 जनवरी को बीएसए दफ्तर से मिलेगा नियुक्ति पत्र : ढाई हजार महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग-

19 जनवरी को बीएसए दफ्तर से मिलेगा नियुक्ति पत्र : ढाई हजार महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग-

१-चयनित अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। २-26 तक नियुक्ति पत्र पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में ज्वाइन कर लेना होगा।
३-अभ्यर्थी 26 जनवरी तक ज्वाइन नहीं करेंगे उनके स्थान पर कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
४-ऐसे अभ्यर्थियाें को 31 जनवरी तक ज्वाइन करना होगा।
५-मेरिट सूची बनाने के लिए डायट के कर्मचारी युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुटे हैं।

महराजगंज। परिषदीय विद्यालयों में तैनाती के लिए डायट पर चल रहे प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसिलिंग के चौथे दिन महिला अभ्यर्थियाें के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। करीब ढाई हजार अभ्यर्थियाें की काउंसिलिंग हुई। मंगलवार और बुधवार को भी महिला अभ्यर्थियाें की काउंसिलिंग होगी।

काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होते ही मेरिट सूची बना दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। 26 तक नियुक्ति पत्र पाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में ज्वाइन कर लेना होगा। जो अभ्यर्थी 26 जनवरी तक ज्वाइन नहीं करेंगे उनके स्थान पर कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियाें को 31 जनवरी तक ज्वाइन करना होगा। मेरिट सूची बनाने के लिए डायट के कर्मचारी युद्ध स्तर पर तैयारी करने में जुटे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक कंप्यूटर में आवेदन पत्र से संबंधित विवरण फीड किए जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार मेरिट सूची में आए अभ्यर्थियाें की 31 जनवरी तक भर्ती कर देनी है। तीन दिन में करीब 20 हजार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो चुकी है। सोमवार से महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई जो शाम करीब छह बजे तक चली। वाहनों के आने जाने से जाम जैसी स्थिति रही। डायट प्राचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि जो अभ्यर्थी पहले, दूसरे और तीसरे चरण में जिस जिले में काउंसिलिंग करा चुके हैं। उन्हें उस जिले में काउंसिलिंग कराने की जरूरत नहीं है। वह दूसरे जिले में काउंसिलिंग करा सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों का नाम एनआईसी की सूची में नहीं है वह डायट की सूची के आधार पर काउंसिलिंग करा सकते हैं। तीसरे चरण तक चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनकी मेरिट कम होगी वह चयनित सूची से बाहर हो सकते हैं। महराजगंज में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए मेरिट हाई जा सकती है।

डायट से मूल प्रमाण पत्र ले लें अभ्यर्थी-

डायट प्राचार्य अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने डायट पर पहले, दूसरे और तीसरे चरण में काउंसिलिंग करा चुके हैं और डायट में अपना मूल प्रमाण पत्र जमा कर चुके हैं वह शीघ्र अपना मूल प्रमाण पत्र वापस ले लें। 19 जनवरी को बीएसए कार्यालय से नियुक्ति पत्र वितरण के समय मूल प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी है। मूल प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर उनकी नियुक्ति नहीं हो पाएगी। मूल प्रमाण पत्र अभ्यर्थी स्वयं या उनके कोई सगे संबंधी लेकर जा सकते हैं। मूल प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी या उनके सगे संबंधियों को अभ्यर्थियाें का अधिकार पत्र और दो मूल पहचान पत्र दिखाना होगा।

         खबर साभार : अमरउजाला

Post a Comment

0 Comments