केजीबीवी शिक्षकों ने मांगा 18 हजार मानदेय : शिक्षामंत्री ने उनकी मांग केंद्र सरकार को भेजने का भरोसा-
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों ने 18 हजार रुपए मासिक मानदेय की मांग उठाई है। आल इंडिया केजीबीवी शिक्षक शिक्षणेतर यूनियन ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष अतुल कुमार बंसल ने कहा राज्य सरकार ने अपने बजट से केजीबीवी के अंशकालिक शिक्षकों को पांच हजार के बजाय 7200 मानदेय देकर ऐतिहासिक काम किया है। सरकार ने उर्दू शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में केजीबीवी कर्मियों का मानदेय भी बढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया शिक्षामंत्री ने उनकी मांग केंद्र सरकार को भेजने का भरोसा दिया है।
खबर साभार : अमरउजाला
0 Comments